समस्या को रोकने के लिए राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों का किया था औचक निरीक्षण
दिल्ली,संवाददाता : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दिल्ली के दो स्कूलों के खिलाफ प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। सीबीएसई का कहना है कि इन स्कूलों ने बोर्ड के सामने जाली दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। मानव भावना पब्लिक स्कूल और सत साहेब पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई से संबद्धता के लिए अपने आवेदन में जाली दस्तावेज जमा किए थे। सीबीएसई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बोर्ड स्कूलों को विभिन्न श्रेणियों और मापदंडों के आधार पर मान्यता प्रदान करता है, और सभी स्कूलों का इन मापदंडों पर खरा उतरना आवश्यक है। स्कूलों को तभी संबद्धता मिलती है जब वे 2018 में स्थापित संबद्धता उपनियमों में उल्लिखित सभी अनिवार्य आवश्यकताओं और अतिरिक्त शर्तों को पूरा करते हैं।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पिछले महीने सीबीएसई ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी थी। इनमें ज्यादातर स्कूल दिल्ली के थे, जबकि 5 स्कूल राजस्थान के थे। ये स्कूल नियमों का उल्लंघन करने के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए थे, जिनमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की संख्या में ‘फर्जी’ या गैर-हाजिर छात्रों का पाया जाना प्रमुख कारण था। सीबीएसई ने ‘डमी स्कूलों’ की समस्या को रोकने के लिए 3 सितंबर को राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था, ताकि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।