सीएम आतिशी आज कालकाजी सीट से दाखिल करेंगी नामांकन, मैदान में हैं भाजपा-कांग्रेस के ये दिग्गज
दिल्ली,संवाददाता : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अब अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने इस संबंध में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें नामांकन रैली के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस दौरान उनके साथ आप नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। आतिशी ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह कालकाजी मंदिर जाएंगी और कालका माई का आशीर्वाद लेंगी। इसके बाद वह गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करेंगी और नामांकन रैली की शुरुआत करेंगी। आतिशी ने कहा, “पिछले पांच साल कालकाजी के मेरे परिवार से मुझे बहुत प्यार मिला है, और मुझे पूरा विश्वास है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।” आतिशी के सामने इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से अलका लांबा चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर कांटे का मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतने की आदी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी ने ऐसे ही चुनाव जीते हैं, लेकिन दिल्ली में वे पकड़े गए।” आतिशी ने नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 13,000 नए मतदान आवेदन आने का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा, “हम बीजेपी को कुछ भी गलत नहीं करने देंगे।” आतिशी ने अपने चुनाव अभियान के लिए 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। दस जनवरी तक पार्टी के डोनेशन पेज पर 278 लोगों ने कुल 15 लाख 15 हजार 930 रुपये दान किए हैं। आतिशी ने क्राउडफंडिंग का सहारा लिया और दावा किया कि लोग पार्टी की ईमानदार राजनीति का समर्थन करते हुए दान कर रहे हैं, और पार्टी व्यापारियों से पैसे नहीं लेती।