आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है
जांजगीर-चांपाः छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल ने अचानक आत्महत्या कर सबको हतप्रभ कर दिया। शेखर चंदेल भी भाजपा के सदस्य थे। उनके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।शेखर शुक्रवार देर रात जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और अचानक ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पुलिंस पता लगाने में जुटी है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आत्महत्या के जानकारी आस-पास के लोगों को भी मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे।























