सेना, तहरीक-ए-तालिबान और बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों को बना रही निशाना
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले एक साल से लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के बीच पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। सेना के ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि यह ऑपरेशन मुख्य रूप से लक्की मारवात और करक जिलों में हुआ, जहां सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए। एआरवाई की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने खैबर जिले के बाग इलाके में खारजी रिंग के प्रमुख आतंकवादियों, अजीज उर रहमान कारी इस्माइल और खारजी मुखलिस समेत चार आतंकवादियों को मार गिराया। इन आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए, जो सेना के खिलाफ और निर्दोष नागरिकों की हत्या में इस्तेमाल हो रहे थे।
इससे पहले, 12 जनवरी को भी पाकिस्तान सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में 9 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि 11 जनवरी को 5 आतंकवादी मारे गए थे। हालांकि, इन आतंकवादियों के संगठन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सेना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों को निशाना बना रही है। हाल ही में, पाकिस्तान के थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2024 में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में 1,082 लोगों की मौत हो गई और 856 आतंकवादी हमले हुए। अक्टूबर 2024 में अकेले 198 लोगों की मौत हुई, और 111 लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान इन आतंकी हमलों से पूरी तरह घिर चुका है और सेना का ऑपरेशन इन बढ़ती घटनाओं के बीच महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।