विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर की गई चर्चा
नई दिल्ली,संवाददाता : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार रात नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें राजस्थान में पर्यटन विकास, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन और पर्यटन अवसंरचना के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत से राज्य में पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में और अधिक विकास के लिए संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान राजस्थान में विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को शीघ्र कार्यान्वित करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से सहयोग की अपील की।