नयी दिल्लीः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के शोधकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। दोनों ने साथ मिलकर सेना के लिए एक अभेद्य नाम की हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इन जैकेटों को आईआईटी, दिल्ली में डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डीआईए-सीओई) में विकसित किया गया है।रक्षा सचिव केन्या के दो दिन के दौरे पर जाएँगेः नयी दिल्लीः रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने केन्या के साथ रक्षा सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए गुरुवार से दो दिन की केन्या यात्रा पर जायेंगे।