जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां दो अलग- अलग एनकाउंटर में जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। माछिल के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि तंगधार सेक्टर में एक आतंकी को मार गिराया गया। हालांकि, अभी दोनों जगहों पर ऑपरेशन जारी है, और भी आतंकी मारे जा सकते हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।