पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की कड़ी कार्रवाई
वाशिंगटन/इस्लामाबाद : अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को एक बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिनमें सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स भी शामिल है। यह कार्रवाई पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद करने के आरोप में की गई है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से उत्पन्न होने वाले खतरे के मद्देनजर ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि NDC पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास में शामिल है, जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है। प्रतिबंधों के तहत चार कंपनियों से संबंधित अमेरिकी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा, और अमेरिकियों को इन कंपनियों के साथ व्यापार करने से रोक दिया जाएगा।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की इस कार्रवाई को “दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण” बताते हुए इसे “क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाला” करार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां सैन्य विषमताओं को बढ़ाकर क्षेत्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं।
प्रतिबंधित कंपनियां:
- नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC), इस्लामाबाद – बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री हासिल करने के लिए काम करती है।
- अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, कराची – NDC के उपकरणों के लिए जिम्मेदार कंपनी।
- एफिलिएट्स इंटरनेशनल, कराची – NDC और अन्य कंपनियों के लिए उपकरण की खरीद।
- रॉकसाइड इंटरप्राइज, कराची – बैलिस्टिक मिसाइल के उपकरणों की आपूर्ति के लिए NDC के साथ काम करती है।