पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराया
पेरिसः भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में परचम लहराया। उन्होंने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर देश के लिए पांचवां और कुश्ती का पहला कांस्य पदक जीता है। इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या छह हो गई हैं।
मुकाबले में अमन ने पहले दौर में शानदार दांवपेच लगाते हुए करीबी मुकाबले के बाद 6-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे दौर में भारतीय पहलवान ने क्रूज को सात अंकों से हराकर मैट पर अपना दबदबा बनाए रखा।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।
14वें दिन स्पर्धाओं के बाद पदक तालिकाः
पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार को विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे देशों की पदक तालिका में स्थिति इस प्रकार हैः