अयोध्या में लगा हुआ है भक्तों का जमावड़ा, राम मंदिर में जारी है पूजा-अर्चना का दौर
अयोध्या,संवाददाता : अयोध्या में आज ऐतिहासिक उल्लास का माहौल है, जहां रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जा रही है। इस खास मौके पर राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की शुरुआत हो चुकी है। पूजा का आरंभ पंचामृत अभिषेक से हुआ, जिसमें रामलला को दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया गया और फिर उन्हें गंगाजल से नहलाया गया। अभिषेक के बाद रामलला का पांच पुजारियों ने दिव्य श्रृंगार किया, जिसमें उन्हें सोने के तारों से बुने गए पीतांबर वस्त्र पहनाए गए और उनके मुकुट में हीरे जड़े गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर अयोध्या पहुंचे और रामलला की पूजा अर्चना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “धन्य अवध जो राम बखानी…अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…जय जय श्री राम!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।”