चार दिनों से लापता शिक्षिका का क्षत-विक्षत शव केशकाल घाटी से बरामद किया गया, दोस्त संग मिलकर की वारदात
कवर्धाः छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से पिछले चार दिनों से लापता शिक्षिका का क्षत-विक्षत शव केशकाल घाटी से बरामद किया गया है। शिक्षिका का हत्यारे प्रेमी ने पकड़े जाने के भय से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक़ शिक्षिका सपना विश्वकर्मा अपने प्रेमी रामाशीष उपाध्याय के साथ लिव इन रिलेशन में कवर्धा में रहती थी। इस बीच दोनों के बीच विवाद हुआ और प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जब उसके पीछे पुलिस लगी तो इसकदर भय में आ गया कि जान दे दी। उसके साथी की तलाश हो रही है।