सुबह पड़ोसियों ने पिता को सूचना दी कि उनका बेटा रक्तरंजित अवस्था में पड़ा है
मुरैनाः मोबाइल फोन बच्चों के लिए कितना घातक बनता जा रहा है, मध्यप्रदेश की इस घटना से सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यहां मुरैना जिले में एक किशोर को मोबाइल फोन में फ्री फायर गेम खेलने की क़ीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम अतरसुमा में स्थित प्रधानमंत्री आवास की बनी तीसरी मंजिल मल्टी निवासी आदित्य (17) को मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने लत थी और वह गेम खेल रहा था। उसने गेम देख यहां तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। जब सुबह पड़ोसियों ने आदित्य के पिता को सूचना दी की बेटा रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ है। उसे परिजन तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।