राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया रंग
मुंबई,संवाददाता : वाराणसी की गलियों से निकली एक अनोखी प्रेम कहानी ने भारतीय सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेर दिया है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 28 करोड़ रुपये की कमाई की है। 23 मई को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन किया है करण शर्मा ने, और इसे प्रोड्यूस किया है दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने। फिल्म में टाइम-लूप के रोमांचक ट्विस्ट के साथ एक प्यारी सी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जहां रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की शादी हर बार एक ही तारीख पर अटक जाती है – 29 तारीख, जबकि शादी तय होती है 30 को!
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट:
- पहला दिन (शुक्रवार): ₹7 करोड़
- दूसरा दिन (शनिवार): ₹9.5 करोड़
- तीसरा दिन (रविवार): ₹11.25 करोड़
कुल (तीन दिन): ₹27.75 करोड़ (लगभग ₹28 करोड़)
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन इसकी फ्रेश स्टोरीलाइन और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।