रिकॉर्ड तोड़ना मकसद नहीं, सैनिकों की कहानियां बताना ही असली उद्देश्य
मुंबई, संवाददाता : 1997 की आइकॉनिक वॉर फिल्म बॉर्डर की सीक्वल बॉर्डर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छिड़ी हुई है। फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं कि क्या नई फिल्म पुरानी बॉर्डर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। इसी बहस पर अब फिल्म की प्रोड्यूसर और दिग्गज फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने खुलकर अपनी बात रखी है।
निधि दत्ता का इमोशनल मैसेज
एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा बॉर्डर का पुराना क्लिप शेयर करते हुए पूछा गया— “क्या बॉर्डर 2, बॉर्डर 1 का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी?” इस पर निधि दत्ता ने क्लिप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट करते हुए लिखा: “हमारा इरादा कभी भी बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं था। कोई भी उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकता। मेरे पिता ने एक अनमोल मास्टरपीस बनाई थी। उन्होंने वो फिल्म हमारे बहादुर सैनिकों की गाथा सुनाने के लिए बनाई थी, और बॉर्डर 2 भी वही कर रही है। असली मायने इसी में हैं—हमारे जवानों की कहानियां दुनिया तक पहुंचाना।”
इतना ही नहीं, क्लिप के कमेंट सेक्शन में भी निधि ने साफ शब्दों में कहा: “ये फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए नहीं बनी है, बल्कि उसी उद्देश्य से बनाई गई है—सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने के लिए। दोनों फिल्में हमारी आर्म्ड फोर्सेस को सच्ची श्रद्धांजलि हैं।”
‘बॉर्डर 2’ की खास बातें
- रिलीज डेट: 23 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस वीकेंड)
- डायरेक्टर: अनुराग सिंह
- प्रोडक्शन: जेपी फिल्म्स और टी-सीरीज (जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार)
- स्टार कास्ट: सनी देओल (अपने आइकॉनिक रोल में वापसी), वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सपोर्टिंग रोल्स में: मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह, मेधा राणा
- कहानी :1971 के भारत-पाक युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित
फैंस हुए इमोशनल
निधि दत्ता के इस बयान ने फैंस को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि बॉर्डर सीरीज़ की असली ताकत बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं, बल्कि देश के जवानों की वो कहानियां हैं, जो अक्सर अनकही रह जाती हैं।
























