फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 10.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 10.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह अजय देवगन की फिल्म आजाद से आगे निकल गई है। फिल्म इमरजेंसी ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 3.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रविवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, तीन दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने 10.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कंगना रनौत की इस फिल्म की कहानी 1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल के बारे में है, जिसमें वह स्वयं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसके पंजाब में विरोध के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
वहीं, अजय देवगन की फिल्म आजाद ने पहले दिन केवल 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे दिन फिल्म ने 1.83 करोड़ रुपये कमाए और इसका कुल कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये ही रहा, जिससे आजाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से काफी पीछे रही।