पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में पाक के नदीम ने जीता स्वर्ण पदक
पेरिसः टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा इस बार अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए, उन्हें पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के नदीम ने करारी शिकस्त दी, जिसके चलते नीरज को इस बार रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा, जबकि पाक के खिलाड़ी नदीम स्वर्ण पदक जीत ले गए, हालाँकि इस सफलता पर नीरज भले उतना प्रसन्न न हों, लेकिन उनके परिवार ने खुशी ज़ाहिर की। कहा कि हम अपने बेटे की हर सफलता में उसके साथ बेहद खुश होकर खड़े हैं। भारतीय के स्टार जेवलिन थ्रोअर ट्रैक एंड फील्ड एथलीट ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम लिखकर पूरे भारत को गौरवान्वित कर दिया था।
पेरिस में होने वाले ओलंपिक्स में ये भारत का पांचवां पदक : नीरज अपनी इसी प्रतिभा से लगातार गोल्ड और सिल्वर जितने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया है, नीरज जिन्होंने 89.45 मीटर भाला फेककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया नीरज से इसके पहले टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।