फिल्म में अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे उम्दा कलाकारों की है भूमिका
पणजी संवाददाता : प्राइम वीडियो की अवॉर्ड-विनिंग फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) में एशिया प्रीमियर के दौरान सराहना मिली है।
द मेहता बॉयज को ईरानी मूवीटोन एलएलपी और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म बोमन ईरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली कहानी को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है। फिल्म में अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे उम्दा कलाकारों की भूमिका है, और इसे बोमन ईरानी ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण दानेश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर ने किया है। इसके लेखन में बोमन ईरानी ने अलेक्जेंडर दिनलारिस जूनियर के साथ मिलकर योगदान दिया है। द मेहता बॉयज़ जल्द ही प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी। इस फिल्म का एशिया प्रीमियर इफ्फी में हुआ, जहां इसे दर्शकों से काफी सराहना प्राप्त हुई।