माता-पिता को अपने बच्चों के साथ इंटरनेट पर आने वाली समस्याओं पर करनी चाहिए खुलकर बातचीत
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर बच्चों और युवाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने की पहल की है। बढ़ते इंटरनेट उपयोग के साथ यह कदम ऑनलाइन सुरक्षा की आवश्यकता को समझाने और बच्चों को साइबर खतरों से बचाने के लिए उठाया गया है। बच्चों के अधिकारों और डिजिटल वेलबीइंग के सक्रिय समर्थक आयुष्मान ने यूनिसेफ इंडिया और बाल अधिकार संगठन (प्रत्येक) के केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मजेदार और शिक्षाप्रद खेल खेले, जिससे बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इंटरनेट की सुरक्षित दुनिया पर बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, “आजकल पांच-छह साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में, बच्चों को इंटरनेट के खतरों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर मैंने यूनिसेफ और (प्रत्येक) का दौरा किया, जहां मैंने बच्चों के साथ इंटरनेट सुरक्षा के कुछ अहम नियम सीखे।”
आयुष्मान ने इंटरनेट सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर, यूनिसेफ के साथ मिलकर मैं ऑनलाइन सुरक्षा और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देना चाहता हूं। बच्चों को ऐसे उपकरण दिए जाने चाहिए जिससे वे ऑनलाइन किसी भी प्रकार की समस्या या खतरे का सामना करने पर रिपोर्ट कर सकें। माता-पिता को भी अपने बच्चों के साथ इंटरनेट पर आने वाली समस्याओं पर खुलकर बातचीत करनी चाहिए ताकि वे किसी भी मुश्किल का समाधान कर सकें। अगर हम सभी मिलकर इंटरनेट का जिम्मेदारी से उपयोग करें, तो इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना सकते हैं जो सभी को सशक्त बनाए और सुरक्षित रहे।”