परीक्षा/2025 के अंतर्गत PET-2025 परीक्षा प्रदेश के 48 जनपदों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी
लखनऊ ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तकनीकी नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपना आधिकारिक एंड्रॉयड मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) सहित आयोग की सभी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां अब एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। आगामी 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने जा रही PET परीक्षा से ठीक पहले आयोग द्वारा यह मोबाइल ऐप जारी किया गया है। इसके जरिए परीक्षार्थी न केवल परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि प्रवेश पत्र भी सीधे मोबाइल से डाउनलोड कर सकेंगे।
विज्ञापन संख्या: 01 परीक्षा/2025 के अंतर्गत PET-2025 परीक्षा प्रदेश के 48 जनपदों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। PET परीक्षा, आयोग की अन्य भर्तियों की पात्रता तय करने वाली अर्हता परीक्षा है। आयोग ने 27 अगस्त को ही परीक्षा केंद्र की अग्रिम सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर प्रकाशित कर दी थी। इसके साथ ही, आयोग ने पहली बार पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की सूचना भेजी है।
ऐसे करें मोबाइल ऐप डाउनलोड
अभ्यर्थी इस आधिकारिक एंड्रॉएड ऐप को गूगल प्ले स्टोर या आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने चेतावनी दी है कि प्ले स्टोर पर “UPSSSC” नाम से कई अन्य ऐप्स मौजूद हैं, इसलिए केवल सरकार के अधिकृत लोगो वाले ऐप को ही डाउनलोड करें।
तकनीकी माध्यमों से पारदर्शिता और सुविधा
आयोग के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुगम और त्वरित बनाना है। मोबाइल ऐप के ज़रिए अभ्यर्थियों को समय, संसाधनों और मेहनत की बचत होगी। भविष्य में इस ऐप में और भी सेवाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे परीक्षार्थियों को एक ही मंच पर पूरी सुविधा मिल सके।