सीबीएसई ने लागू किया है छह अंकों वाला एक्सेस कोड सिस्टम
नई दिल्ली,संवाददाता : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे cbse.gov.in या अन्य आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
वेबसाइट्स जहां से देखें परिणाम
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
डिजिलॉकर के ज़रिए भी उपलब्ध रिजल्ट
रिजल्ट केवल वेबसाइटों पर ही नहीं, बल्कि DigiLocker ऐप के माध्यम से भी देखा जा सकता है। इस वर्ष से छात्रों की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने छह अंकों वाला एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया है। छात्र डिजिलॉकर पर मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- “CBSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि) भरें
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा
- रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें
परीक्षा में हिस्सा लेने वालों के आँकड़े
- परीक्षा की अवधि: 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025
- रजिस्टर्ड छात्र: 17,04,367
- परीक्षा में सम्मिलित छात्र: 16,92,794
- उत्तीर्ण छात्र: 14,96,307
- कुल पास प्रतिशत: 88.39%
- पिछले वर्ष (2024): 87.98%, यानी इस बार 0.41% की वृद्धि
लड़कियों ने मारी बाज़ी
इस वर्ष भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा।
- लड़कियों का पास प्रतिशत: 91%+
- लड़कों से बढ़त: 5.94%