यह पर्व आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा बंधुत्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा
लखनऊः उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ समेत अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर अपने-अपने राज्य के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी का पर्व समाज में आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा बंधुत्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। लोगों में इस पर्व को लेकर उत्साह और उमंग रहती है। योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह ही मथुरा पहुंचकर दर्शन भी किए थे। इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जन्माष्टमी का पर्व गोकुल, मथुरा से लेकर प्रदेश भर में कितने धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।