इस दिन सभी ऑफिस, फैक्ट्री, दुकान, मकान इत्यदि की पूजा होती है
डॉ उमाशंकर मिश्रा, लखनऊः सनातन धर्म में व्रत-त्यौहर का काफी महत्व होता है। यहां हर एक पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इस बार विश्वकर्मा 17 सितंबर, दिन मंगलवार को मनाई जा रही है। इस शुभ दिन पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी ऑफिस, फैक्ट्री, दुकान, मकान इत्यदि की पूजा होती है। तो वहीं, विश्वकर्मा के पूजा के दिन इन उपाय के करने से कारोबार में दोगुनी तरक्की होती है।
आइए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा के दिन कौन से उपाय करने जरुरी है।
धनलाभ के उपाय : विश्वकर्मा पूजा के दिन अगर आप भी धन लाभ चाहते हैं तो इस उपाय को जरुर करें। सबसे पहले आप एक कलश में जल और कुछ चांदी के सिक्के डालकर भगवान विश्वकर्मा के आगे रख दें। इसके बाद आप कलश पर लाल कपड़ा लपेटकर उसे कलावे से बांधे और घर की पूर्व दिशा में रख दें। ऐसा करने से धन लाभ की प्राप्ति होगी।
व्यापार को बढ़ाने के लिए उपाय
अगर आप भी चाहते हैं व्यापार में दिन दोगुनी तरक्की के लिए अपने व्यापार स्थल पर मौजूद तिजोरी या गल्ले में लाल कपड़े में 4 लौंग, 4 कपूर, 4 चांदी या फिर 1 रुपए के सिक्के और 4 मुट्ठी चावल बांधकर रख दें। इस उपाय के करने से व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और कारोबार बढ़ने लगता है।
अपना घर खरीदने के लिए उपाय
यदि आप अपने घर खरीदने की सोच रहे हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मी का ध्यान करें और फिर
‘ॐ आधार शक्तपे नम’ का पूर्ण श्रद्धा से जाप करें और इसके बाद आटे से अपने घर की आकृति भगवान विश्वकर्मा के सामने बनाएं। ऐसा करने से आपके घर बनाने के मार्ग खुलते जाएंगे।