दोनों युवतियों ने पी ली कीटनाशक दवाई, एक की मौत, मोहल्लेवालों ने प्रेमी युवकों की जमकर पिटाई कर पुलिस के किया हवाले
जांजगीरः छत्तीसगढ़ के जांजगीर में प्रेमी संग पकड़े जाने पर दो युवतियों ने ऐसा कदम उठाया कि उनके घर में कोहराम मच गया। दोनों ने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली। घटना में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत बेहद गंभीर है। उधर घटना के बाद भाग रहे दोनों प्रेमियों को मोहल्लेवालों ने दौड़ा लिया, दोनों को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी दंपति अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। वह रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करते हैं। दंपति कहीं गए थे, घर में माता-पिता को न देखकर उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी ने अपने मामा की बीस साल की लड़की को भी घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने वहीं अपने प्रेमियों को बुला लिया। इसी बीच किसी ने शोर मचा दिया, जिसके बाद उनकी पोल खुल गई और मोहल्लेवालों ने पुलिस को सूचना दे दी।























