घटना सीसी कैमरे में क़ैद, जिम्मेदारों की नही जगी संवेदनाएं
लखनऊः पशु क्रूरता का भयावह मामला प्रकाश में आया है। आशियाना के सेक्टर एफ में बेज़ुबान को बैट ,कीलदार डंडा और पत्थरो से पीट-पीट-पीटकर मार डाला गया।
तीन आरोपित सीसी कैमरे में क़ैद हुए हैं। बेज़ुबान को बर्बरता से पीटकर मौत के घाट उतारा गया, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई।
आरोपितों के नाम प्रिंस , कृष्णा और अमन हैं। सभी की डॉग को पीटते हुए फ़ुटेज भी है।