बहादुर बबलू तिवारी ने लुटेरों से भिड़कर बचाया अपना मोबाइल फोन
लखनऊ, 11 जनवरी 2025: मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया। भरतनगर निवासी बबलू तिवारी से उनके घर के सामने ही मोबाइल फ़ोन लूट लिया। न्यू एरा स्कूल के पास हुई इस घटना के बाद लुटेरे जब भाग रहे थे, तो रास्ते में बंद गली में फंस गए।
हालांकि, बबलू तिवारी ने लुटेरों से भिड़कर उनका पीछा किया और मोबाइल फ़ोन छीनने में सफल रहे। इसके बाद दो लुटेरे उन्हें धक्का देकर अपने बाइक सवार साथी के साथ मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज में लुटेरे लूटपाट करने के बाद बबलू से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके बाद वह मोबाइल छोड़कर भागते हुए दिखे।
मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।
यह घटना केवल मड़ियांव क्षेत्र के बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है। चंद दिन पहले ही इस इलाके में लुटेरों ने गुप्ता परिवार की महिला से पर्स लूटा था, जिसकी फुटेज भी उपलब्ध है, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो सकी।
स्थानीय नागरिकों में बढ़ती चिंता को देखते हुए, पुलिस प्रशासन को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके।