फ़तेहपुर की घटना, खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ था विवाद
फतेहपुरः फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपितों के ख़िलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर तनाव का माहौल है, मौक़े पर पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस के मुताबिक खागा पश्चिमी बाईपास पर दो सगे भाई राम प्रसाद व राजकुमार के बीच धान के खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद राजकुमार, उसकी पत्नी और बेटों ने सगे भतीजे उदय मौर्या उर्फ छोटू को घर में घुसकर पीट पीट कर मार डाला।