एसटीएफ ने चार जालसाज़ों को दबोचा, विदेश भागने की थी तैयारी
निवेशकों की एफआइआर पर तगड़ी कार्रवाई
लखनऊः यूपी एसटीएफ और सरोजनी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है, जो प्रदेश के साथ देशभर से निवेशकों की गाढ़ी कमाई के करोड़ो रूपयों को शेयर बाजार मे लगाकर तगड़ा लाभ दिलाने का झाँसा देते थे। फर्जी डीमैट खाता खोलकर ट्रेडिंग करने एवं अन्य स्कैमरों की तरह पूँजी को क्रिप्टो करेन्सी में बदलने की बात कहकर निवेशकों को अपनी बातों में फँसाते थे। ठगी करने के बाद विदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन एसटीफ ने दबोच लिया। ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए लोगों में नासिर अली, जाकिर अली,सलमा बानो, सौरभ बाबू हैं।
2500 निवेशकों के साथ 150 करोड की…
जालसाजों ने क़रीब 2500 निवेशकों से 150 करोड़ रुपए की ठगी की है। अभियुक्तों के पास से लैपटॉप हार्डडिस्क समेत अन्य समान बरामद हुआ है। इस संबंध में जालसाजी का शिकार निवेशकों ने सरोजनीनगर थाने में एफआइआर कराई थी।
निवेशक हो गए कंगाल, ठग जी रहे थे लगजरी लाइफ़…सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक लाभ के चक्कर में निवेशक़ों ने अपनी गाढ़ी कमाई की पाई-पाई लगा दी। खुद कंगाल हो गए, लेकिन ठग मालामाल हो गए। पकड़े गए ठग लगजरी लाइफ़ स्टाइल के साथ रहते थे। महँगी गाड़ियों से घूमते थे। कई ने तो बढ़िया घर भी बनवा लिए थे।