वर्ष 2019 में 16 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को पाया गया था फर्जी
रायबरेली,संवाददाता : जिले के चार माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी नियुक्तियों के मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि तीन महीने पहले एफआईआर के आदेश दिए गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से सख्त नाराजगी जताई है और अब इन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2019 में इन विद्यालयों में 16 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को फर्जी पाया गया था, और यह मामला तब सामने आया जब वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस मामले में सितंबर 2024 में सुनवाई के बाद एफआईआर के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा, दिसंबर में एक और कॉलेज के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति फर्जी पाई गई है। यह मामला भी उन चार कॉलेजों की नियुक्तियों की तरह ही है, जिनका खुलासा तीन महीने पहले हुआ था। डीआईओएस संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शहर के लाल ऋषि कन्या इंटर कॉलेज में सीमा और शशि प्रकाश नाम के दो कर्मचारियों की नियुक्ति भी फर्जी पाई गई है।