पायल मोदी के आत्मघाती कदम के बाद कंपनी के पूर्व सीईओ ने लगाए गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश,संवाददाता : विभिन्न शहरों में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के बाद जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने आत्मघाती कदम उठाया है। इस घटना के बाद, पायल मोदी ने कंपनी के पूर्व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हलांकि, कंपनी के पूर्व सीईओ सुनील त्रिपाठी ने शनिवार को पायल मोदी के आरोपों को निराधार बताया और साथ ही जयश्री के डायरेक्टर किशन मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व सीईओ त्रिपाठी ने कहा कि किशन मोदी मिल्क प्रोडक्ट्स में भारी मिलावट करते हैं, और यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह कितनी मिलावट करते हैं। त्रिपाठी ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी से डोमिनोज हर महीने 200 मीट्रिक टन पनीर खरीदता था, लेकिन जब उनके सैंपल की जांच में वेजिटेबल फैट पाया गया, तो डोमिनोज ने जयश्री को ब्लैक लिस्टेड कर दिया और एक करोड़ रुपये का माल रिटर्न कर दिया। त्रिपाठी ने दावा किया कि ईओडब्ल्यू के छापे के बाद किशन मोदी ने दुबई में रॉयल इंडस्ट्री खरीदी है और इसमें पूरा पैसा अवैध रूप से गायत्री फूड से लगाया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का आरोप
मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्ते में जीजा चंद्रप्रकाश पाण्डेय और उनके भाई वेदप्रकाश पाण्डेय के साथ कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी के अच्छे संबंध थे। ये दोनों पहले बिहार की फर्म असमा फूड हाजीपुर के साथ व्यापार किया करते थे, लेकिन जीएसटी चोरी के कारण उनके रिश्ते बिगड़ गए थे। पाण्डेय भाइयों ने दबाव डालकर फैक्ट्री को हड़प लिया और अब मध्यप्रदेश के कारोबार पर उनकी बुरी नजर है। मामले की जांच जारी है और ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद नए खुलासे सामने आ सकते हैं।