प्रबंध समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्र बने विद्यालय के नए कार्यकारी प्रबंधक
गोंडा : डीएम गोंडा ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन) के प्रबंधक पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। कॉलेज के प्रबंधक पर वित्तीय अनियमितता के आरोप की शिकायत हुई थी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इसकी जांच कराई। जांच में आरोपी की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रबंध समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्र को विद्यालय का कार्यकारी प्रबंधक बनाया गया है। वही एक साल से अपने तैनाती का इंतजार कर रहे। अवध शरण मिश्र को कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है। प्रबंधक और प्राचार्य ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
यह था मामला
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री विनय कुमार शुक्ल ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 6,7 और 8 के छात्रों से 190 रुपये प्रति छात्र वसूली की जा रही है। जबकि विभाग के तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच के आदेश दिए थे। डीआईओएस ने जांच किया तो शिकायत की पुष्टि हो गई। बच्चों ने बताया कि उनसे पैसा लिया गया है। बच्चों ने यह भी बताया कि 190 रुपए लेने के बाद उन्हें 50 रुपये वापस कर दिए गए। इसके साथ ही स्कूल परिसर में बन रही दुकानों के निर्माण में भी वित्तीय अनियमितता की गड़बड़ी पाई गई है। प्रबंधक ने कॉलेज की परिसंपत्तियों को गिरवी रखकर उसे पर लोन ले लिया। यही नहीं दुकान आवंटन के नाम पर कई लोगों से एक-एक लाख रुपये लिए गए। जो भविष्य में किराए के रूप में समायोजित होना था।