अवैध मिट्टी खनन रोकने गए नायब तहसीलदार पर रविवार को माफियाओं ने कथित रूप से किया हमला
कौशांबी: जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन रोकने गए नायब तहसीलदार पर रविवार को माफियाओं ने कथित रूप से हमला कर दिया। मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि रविवार भोर में फोन पर खोजवापुर गांव में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मुबीन अहमद अपने गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार ने जैसे ही अवैध खनन रोकने की बात कही, वैसे ही खनन माफियाओं ने उनपर हमला कर दिया।
इस हमले में नायब तहसीलदार की आंख और नाक पर चोट आई है। तिवारी ने बताया कि सूचना पर उप जिलाधिकारी (मंझनपुर) आकाश सिंह थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और नायब तहसीलदार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कौशांबी में भर्ती कराया। क्षेत्राधिकारी ने बताया नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।