नाका के राजवीर होटल का मामला, आर्थिक तंगी आ रही सामने, यहां होटल घटनाओं के लिए मशहूर
लखनऊः नाका के राजवीर होटल में एक दंपति ने कमरा न. 302 बुक कराया और फाँसी लगाकर जान दे दी। इतिहास गवाह है कि नाका के होटल सुसाइड और आपराधिक घटनाओं के लिए मशहूर हैं। मौके से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में आर्थिक तंगी का मामला सामने आ रहा है।
मूल रूप से प्रयागराज के निवासी मो. आलम और जेबा अंसारी लखनऊ में पिछले सात वर्ष से किराए से रहते थे। शुक्रवार को वे दोनों होटल पहुँचे। शनिवार को देर तक कमरे का दरवाज़ा न खुलने पर स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल स्टाफ की मदद से दरवाजे का लॉक तोड़ा। अंदर कमरे में दोनों का शव पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका था।
सुसाइड नोट में खुद को बताया ज़िम्मेदारः होटल में पति-पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव
नाका पुलिस के मुताबिक़ सुसाइड नोट में दंपति ने खुद को मौत का ज़िम्मेदार बताया। साथ परिवार को परेशान न करने की बात लिखी। अंत में परिवार से बच्चों के पालन-पोषण की गुहार लगाई।