पुलिस ने देर शाम नेता को किया गिरफ्तार, उमेश कुमार के खिलाफ भी दर्ज किया मुकदमा
लखनऊ,संवाददाता : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर में शनिवार को बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर अपने समर्थकों के साथ धावा बोल दिया। इस दौरान चैंपियन और उनके साथियों ने विधायक कार्यालय के बाहर जमकर फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना विधायक उमेश कुमार द्वारा चैंपियन पर फेसबुक पर लाइव आकर अपशब्द बोलने के आरोप लगाने के एक दिन बाद हुई थी। उमेश कुमार ने चैंपियन को चुनौती देते हुए उनकी खोज शुरू कर दी थी, यहां तक कि चैंपियन के आवास और महल के बाहर तक पहुंचे थे। उसी प्रतिक्रिया स्वरूप चैंपियन और उनके समर्थकों ने विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की। पुलिस ने देर शाम चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया, वहीं विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जल्द कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह घटना देवभूमि के लिए शर्मनाक मानी जा रही है, खासकर जब पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कारण पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही थी। उत्तराखंड में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है, जब विधायक और पूर्व विधायक खुलेआम आपसी संघर्ष में उतरे हों, और दोनों पक्षों से असलहे सामने आ गए हों। चैंपियन का विवादों से गहरा नाता रहा है, और इसके पहले भी उन पर कई विवाद उठ चुके हैं, जैसे कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड को भद्दी गालियाँ दी थीं। इसके अलावा, वे और उनके समर्थक कुछ अन्य आरोपों से भी घिरे रहे हैं। राज्य की राजनीति में इस प्रकार के तनाव ने एक नया मोड़ लिया है, और अब सवाल उठता है कि इस संघर्ष का असर आगामी राष्ट्रीय खेलों पर कैसे पड़ेगा।