मुंबई पुलिस ने हाई प्रोफाइल वारदात का किया राजफाश
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी निकला। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जिसकी उम्र 30 साल है। आरोपी सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। डीसीपी दक्षित गोडाम ने बताया कि 16 जनवरी की रात दो बजे सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई, आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी। पुलिस उसका बांग्लादेशी कनेक्शन भी खंगाल रही है।पुलिस का कहना है कि इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं। हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं। डीसीपी गेडाम ने बताया कि भारत में प्रवेश करने के बाद आरोपी ने अपना नाम बदल लिया। वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था। वह पांच-छह महीने पहले मुंबई आया था और यहीं रुका था। कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगी थीं।