कोई मुसलमान यदि गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बड़ा अन्याय है
किशनगंज, संवादाताः जमीयत उलेमा -ए- हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की। उन्होंने रविवार को कहा कि हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वह बंद होना चाहिए।
श्री मदनी ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही है वो निंदनीय है। हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह बंद होना चाहिए। कोई मुसलमान यदि गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बहुत बड़ा अन्याय है। इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। बांग्लादेश ही नहीं सभी मुल्कों से यह अपील करेंगे कि अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करे और उनका सम्मान करे।