पुलिस की तेज कार्रवाई ने आरोपी के मंसूबों पर फेर दिया पानी
हल्द्वानी, उत्तराखंड: यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। सौरभ जोशी को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लॉरेंस गैंग के नाम पर उन्हें पांच दिन के भीतर दो करोड़ रुपये नकद देने की मांग की गई थी। पत्र में यह भी धमकी दी गई थी कि अगर डिमांड पूरी नहीं की गई तो उनके परिवार के सदस्यों को एक-एक करके मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
सौरभ जोशी ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी और तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की तत्परता और जांच के परिणामस्वरूप, 12 घंटे के भीतर 19 वर्षीय अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अरुण कुमार उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थानपुर गांव का निवासी है।
एसएसपी पीएन मीणा के अनुसार, आरोपी ने रंगदारी वसूलने जैसी फिल्में देखने का शौक रखा था और लंबे समय से यूट्यूबर सौरभ जोशी के वीडियो देखता और उसे फॉलो करता था। उसने इन वीडियो से प्रेरित होकर सौरभ जोशी से बड़ी रकम की रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी के जरिए आरोपी को ट्रेस किया और गिरफ्तार किया।
पुलिस की इस तेज कार्रवाई से आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया। सौरभ जोशी के मामले में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है I