संभल :उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का दावा करने वाले तीन जालसाज़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि ग्राम रजपुरा निवासी ज्ञानप्रकाश ने रविवार को थाना रजपुरा में एक तहरीर देकर क्षेत्र के रामभजन, अमरोहा निवासी योगेश कुमार व प्रवीण कुमार पर आरोप लगाया था। उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा का पांच लाख रुपए में पेपर लीक करने का झांसा देकर ठगी करने का प्रयास किया था।