ग्लोबल स्तर पर भी सोने की कीमतों में दर्ज की गई कमजोरी
नई दिल्ली,संवाददाता : ग्लोबल मार्केट से मिल रहे नेगेटिव संकेतों के चलते घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स पर सोमवार को सोने के दामों में गिरावट देखी गई। शाम के सत्र में सोना एक प्रतिशत टूटकर 93,000 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे पहुंच गया। शुक्रवार को यह 93,940 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
ग्लोबल स्तर पर भी सोने की कीमतों में कमजोरी दर्ज की गई। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड सोमवार को शुरुआती कारोबार में 3,246 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते दबाव में आ गया।
ब्याज दरों में कटौती
जानकारों के मुताबिक, भले ही अल्पकाल में मुनाफावसूली के चलते कीमतों में गिरावट दिखे, लेकिन दीर्घकाल में सोने की कीमतों पर ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं, अर्थव्यवस्था में मंदी का डर, और महंगाई में बढ़ोतरी जैसे फैक्टर मजबूत सपोर्ट देंगे।
22 कैरेट और अन्य ग्रेड्स की कीमतें:
- 22 कैरेट (10 ग्राम): ₹91,110
- 20 कैरेट: ₹83,080
- 18 कैरेट: ₹75,620
- 14 कैरेट: ₹60,210
देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें:
- दिल्ली: ₹9,566/ग्राम
- मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद: ₹9,551/ग्राम
- रांची: ₹93,820/10 ग्राम
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, जियोपॉलिटिकल तनाव, और महंगाई के खिलाफ हेज के तौर पर सोने की मांग बढ़ रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि निवेशक गोल्ड को लेकर इस साल सकारात्मक रुख अपना सकते हैं। इसके चलते गोल्ड ETF में भी जबरदस्त निवेश देखा जा रहा है, जो कि इन्वेस्टमेंट डिमांड को और मजबूती देगा।