मौके से मिला सुसाइड नोट, एक अन्य मामले में एक और व्यक्ति ने दे दी जान
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी,संवाददाता : बदोसरांय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवो में एक 21 वर्षीय युवक व एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सौरभ श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय आदि ने शवों को उतरवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम खोर एत्मादपुर के 21 वर्षीय सुधीर कुमार साहू पुत्र मायाराम ने आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट छोड़ गया है । जिसमे छह माह पूर्व कोर्ट मैरिज का हवाला भी है। लडकी के परिजनों द्वारा परेशान करने के चलते जीवन लीला समाप्त करने की बात कही गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को क़ब्ज़े में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दूसरी घटना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के अमरा कटेहरा देवी मन्दिर की है। जहां पर तीन वर्षो से रह रहे लखनऊ निवासी 58 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र राम प्रकाश सोनी ने बीती रात फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । ओमप्रकाश कटेहरा देवी मन्दिर परिसर में साफ सफाई करता था और वहीं बंगला नुमा टीन के छप्पर में रहता था। वहां के लोगों के अनुसार ओमप्रकाश शराबी प्रवृत्ति का था । बीती रात फांसी लगा ली सन्दिग्ध परिस्थितियों में सुबह उसका शव लटका पाया गया । मन्दिर के पुजारियों ने घटना की सूचना कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दी मौके पर पंहुचे पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय आदि ने शवों को उतरवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।