नगर पंचायत बंकी को जोड़ने वाले उपरगामी पुल के टूटने से तमाम परेशानियां
बाराबंकी, संवाददाता: जिले के पर्यावरण सेवक मनीष मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन रेल मंत्री अश्विन वैष्णव व जनपद के सांसद तनुज पुनिया को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि यह रेलवे स्टेशन देश का महत्वपूर्ण जंक्शन है। इस रेलवे स्टेशन से कई राज्यों को जोड़ने के दो मार्ग है। एक ट्रैक अयोध्या होते हुए पश्चिम बंगाल को जोड़ता है। तो दूसरा ट्रैक गोरखपुर होते हुए बिहार और ओड़ीशा को जोड़ता है। लोकसभा चुनाव के पूर्व अमृत भारत योजना के तहत जिले के इसी रेलवे स्टेशन का चयन किया गया। जिसके बाद रेलवे विभाग ने स्टेशन के शिलान्यास का भव्य आयोजन किया। जिसमें भाजपा नेता, रेलवे अधिकारी व अन्य लोग शामिल हुए। जहां चल रही बड़ी टीवी स्क्रीन पर स्टेशन का शिलान्यास हुआ। फिर स्टेशन के आधुनिकरण व नवीनीकरण के लिए एस.सी.पी.सी.जे.वी. कम्पनी को अठ्ठारह करोड़ पचास लाख रुपये भी दिया गया। कुछ समय बाद कम्पनी ने पुराने रेलवे स्टेशन को ध्वस्त कर दिया। इसी रेलवे स्टेशन से नगर पंचायत बंकी को जोड़ने के लिए उपरगामी पुल बना हुआ था। इस पुल के माध्यम से हजारों लोग प्रतिदिन बंकी व अन्य गांवों को जाते थे। कम्पनी ने उस उपरगामी पुल को भी ध्वस्त कर दिया। जिससे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात देखिए कि दो बार लखनऊ डीवीजन के डी.आर.एम भी कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन निर्माण कार्य गति नही पकड़ रहा है।