बदोसराय पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शुरू की जांच पड़ताल
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी, संवाददाता: शारदा सहायक नहर में पुल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसे देखने के लिए ग्रामीण और राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली बदोसराय पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर जांच पड़ताल शुरू किया। शव काफी दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के पंजरौली हातापुरवा गांव के पास शारदा नहर में पुल के पास रविवार को सुबह एक शव पानी में उतराता दिखाई पड़ा । शव के हाथ पर कमल लिखा हुआ नजर आ रहा है । जिससे यह प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई हैं। कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया हैं कि शव को नहर से निकाल लिया गया हैं । पड़ताल में शव एक 25 से 28 साल उम्र की अज्ञात महिला का है। इसका सत्यापन किया जाना है यदि किसी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कुछ भी जानकारी हो तो थाना बदोसराय पुलिस से सम्पर्क करें। इसके हाथ मे कमल तथा यादव जी गुदा हैं और स्टार और ओम का चिन्ह भी बना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।