विश्व हिन्दू परिषद के एक शिष्ट मंडल ने पीड़ित व पीड़ित के परिजनों से की भेंट
निंदूरा-बाराबंकी,संवाददाता : कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर मजरे अनवारी में बीती 15 जनवरी को एक मुस्लिम नाई द्वारा बुजूर्ग का अस्तुरे से गला रेतने के मामले को आज दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। आरोपी आदिल अहमद पुत्र रजी अहमद निवासी ग्राम अनवारी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने के से विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जाहिर की। शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के एक शिष्ट मंडल ने पीड़ित व पीड़ित के परिजनों से भेंट की और घटना व घटना के प्रति हो रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। विहिप जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य और जिला मंत्री राहुल कुमार ने पीड़ित से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। रामनाथ मौर्य ने पीड़ित परिजनों से मिलकर पूरी घटित घटना की जानकारी लिया और उच्च स्तर तक इस घटना को पहुँचाने और कार्यवाही का पूर्ण आश्वासन दिया। जिला मंत्री राहुल वर्मा ने बताया की उक्त घटना की जांच और कार्यवाही पारदर्शिता के साथ होगी आरोपी आदिल को उसके कुकृत्यों की सजा अवश्य मिलेगी। इस दौरान बजरंग दल पूर्व जिला सह संयोजक उमेश यादव,प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता,बजरंग दल प्रखंड संयोजक मुकेश सिंह,प्रखंड सह संयोजक आशीष सोनी,श्रीश रावत,रामकुमार,विवेकपाल आदि लोग मौजूद रहे।