बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की दी गई जानकारी
बाराबंकी,संवाददाता : मिशन शक्ति फेज-05 व यूपी पुलिस के अभियान “डिजिटल वॉरियर” के तहत समस्त थानों द्वारा युवाओं की भागीदारी व बालिकाओं को महिलाओं से सम्बन्धित प्रमुख कानून व साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को महिला सम्बन्धी साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक किया। जिसमें महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पाक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गई तथा “डिजिटल वॉरियर” के तहत फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स व कॉलेज के छात्रों को यूपी पुलिस का “डिजिटल वॉरियर” बनाए जाने के सम्बन्ध में जागरुक किया।