निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे
बाराबंकी,संवाददाता : पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को आगामी गणतन्त्र दिवस पर आयोजित परेड की रिहर्सल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि शुक्रवार को शहर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में आगामी गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) के दष्टिगत ग्रांड रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम एसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी ली और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अखिलेश नारायण सिंह व प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।