पुलिस की इस मुहिम को नए वर्ष का तोहफा मानते हुए नागरिकों ने धन्यवाद व्यक्त किया।
बाराबंकी,संवाददाता : सर्विलांस सेल और स्वाट टीम ने शहर व ग्रामीण इलाकों से खोए हुए 110 मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने इन मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों के बीच वितरित किया। मोबाइल मालिकों ने खुशी जताते हुए कहा कि फोन खो जाने के बाद उन्हें इसे वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस ने उनकी उम्मीद को साकार किया और उन्हें उनका मोबाइल लौटा दिया। इसके लिए वे पुलिस प्रशासन के प्रति आभारी हैं। इस अवसर पर एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव और स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक अजय सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस की इस मुहिम को नए वर्ष का तोहफा मानते हुए नागरिकों ने धन्यवाद व्यक्त किया।