हर्षोल्लास के साथ किया गया रामायण पाठ एवम भजन कीर्तन का भी आयोजन
रामनगर-बाराबंकी,संवाददाता : विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछलखा में राम जानकी मंदिर के स्थापना दिवस पर इंद्र नारायण अवस्थी ने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक इंद्र नारायण अवस्थी ने बताया कि राम दरबार स्थापना के चार वर्ष पूर्ण हुए हैं आज ही के दिन श्री राम जानकी परिवार की स्थापना की गई थी जिसके उपलक्ष्य में अखंड रामायण का पाठ भजन कीर्तन का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया तथा बच्चों को उपहार बांटे गए और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें गांव क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया स्थापना दिवस में आने वाले अतिथियों को सुशीला व उनके पुत्र श्यामू अवस्थी के द्वारा प्रसाद के रूप में पूरी छोला चावल मिष्ठान आदि ग्रहण कराया गया।