अपने कार्य व्यवहार से लोगों के दिल मे बनाया अलग मुकाम
बाराबंकी, संवाददाता: बहुत ही अच्छे स्वभाव के नेकदिल इंसान थे मोहम्मद अतहर उन्होंने अपने कार्य व्यवहार से लोगों के दिल मे जो मुकाम बनाया वह सबके नसीब में नहीं होता है। उक्त विचार तारिक किदवाई जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अतहर की श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त करते हुए कही। बैठक को सम्बोधित करते हुए पत्रकार रत्नेश कुमार भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि अतहर भाई जितने अच्छे पत्रकार थे, उतने ही अच्छे सामाजिक व्यक्ति थे। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मास्टर अजीज ने कहा कि अतहर भाई सबकी मदद को हमेशा तैयार रहते थे। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं।
साफगोई उनके चरित्र की विशेषता थी। इस मौके पर पत्रकार परवेज जलील किदवाई ने कहा कि हमारे बहुत ही अजीज मित्र थे। उनसे कोई भी बात बेझिझक कह लिया करते थे। कवि साहित्यकार पत्रकार प्रदीप सारंग महासचिव के संचालन में सम्पन्न श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार हशमत उल्ला, अशोक सैनी, दुर्गेश शुक्ला, सईद किदवाई, सदानंद वर्मा, हुमायूँ कबीर, सूरज सिंह, सोनू कुमार मोहम्मद आसिम, शिवराम गुप्ता, सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।