आरोपी पुलिस हिरासत में, मामला न्यायालय में विचाराधीन
बाराबंकी, संवाददाता: राजधानी के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में जनपद के एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए व्यक्ति को बचाया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। फिर पुलिस द्वारा की गई मामले की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक जमीनी विवाद में दबाव बनाने के लिए व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया था। जिसके बाद आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि थाना घुंघटेर के ग्राम बंदेला मजरे घुंघटेर निवासी प्रथम पक्ष के सुधीर पुत्र बजरंग, बब्लू, राजेश, मुन्ना, छोटकन पुत्रगण बाबू एवं द्वितीय पक्ष के रऊफ के मध्य सहन की जमीन को लेकर विवाद है। विवादित भूमि की प्रकृति आबादी श्रेणी के अंतर्गत आती है।
द्वितीय पक्ष के रऊफ पुत्र शहजाद का कहना है कि उक्त भूमि प्रथम पक्ष के सुधीर की मां ने उसे बीती 06 अप्रैल 2011 को स्टाम्प पेपर पर लिखकर दे दिया था। जबकि प्रथम पक्ष का कहना है कि मेरी मां द्वारा स्टाम्प पेपर पर कोई ऐसा विक्रय नहीं किया गया है। जिनकी मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। पुलिस व राजस्व टीम पूर्व में घटना स्थल का निरीक्षण किया कर चुकी है। मामला दीवानी का होने से न्यायालय में विचारधीन है । पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही की है। इसके अतरिक्त इस मौके पर कोई निर्माण कार्य किसी भी पक्ष द्वारा नहीं किया जा रहा है। फिर भी स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए रऊफ ने राजधानी में ऐसा करने का दुस्साहस किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस के हिरासत में है, जिसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।