घाघरा उफान पर, सहमे ग्रामीण
बाराबंकीः बाराबंकी में घाघरा नदी उफान पर होने से ग्रामीण सहम गए हैं। जब-जब घाघरा अपना रौद्र रूप दिखाती है ग्रामीणों को पलायन करना पड़ता है।नदी खतरे के निशान से लगभग 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ में लगभग 30 घर व एक प्राथमिक विद्यालय समा गया है। प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहा है।
अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के अनुसार रामनगर तहसील अंतर्गत दर्जनों गांव घाघरा सरयू नदी की चपेट में है। सबसे ज्यादा बाबरी गांव प्रभावित हुआ है जहां लगभग 30 मकान नदी में समा गए हैं जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय भी शामिल है। घाघरा सरयू खतरे की निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर बहने से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। उनके आगे खाने पीने तक संकट है।