सर्दी की रातों में बढ़ जाती है गो तस्करी की घटनाएं
बाराबंकी,संवाददाता : ठंड की सूनसान रातों में सन्नाटा होने पर गो तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती है। हफ्ते भर में गो तस्करी के दो मामलों के आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। जिसके संबंध में पूछने पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ठंड की रातों में गो तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। जिसके लिए सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल ड्रेस में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि गो तस्करों को पुलिस की गतिविधियों के संबंध में कोई जानकारी ना हो और उन्हें आसानी से दबोचा जा सके। बता दे की बीते मंगलवार को जैदपुर थाना क्षेत्र में हलका प्रभारी जयचन्द्र सिंह देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जा रहे एक हाफ डाला को पुलिस ने रुकवाया। पुलिस ने वाहन को चेक किया तो देखा उसके अंदर चार भैंस के साथ व भैस के बच्चे ठूंसकर भरे थे। इस दौरान छोटा हाथी हाफ डाला पर सवार दोनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।
इसमें एक ने अपना नाम रहमत अली निवासी राजा बड़ा गांव, थाना मसौली व दूसरे ने अपना नाम निजाम निवासी कस्बा जैदपुर बताया। हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि वह मवेशियों खरीद फरोख्त का व्यापार करते है। पुलिस द्वारा खरीद फरोख्त के अभिलेख मांगें मगर वह कुछ नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इसीतरह बीते आठ दिसंबर को सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में गौरियाघाट रोड पर देर रात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात शख्स वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था। उसके पास ही एक और अन्य वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें लोहे का चापड़, चाकू, छुरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी। पुलिस ने इस मामले में साथ को तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें सरवर गुफरान, अंकुल गुप्ता, इरफान नवीजान और अजीज शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में उमर माथे पर टीका लगाकर और हाथ में त्रिशूल लेकर घूमता था। ताकि वह ग्रामीणों सहित पशुओं को भ्रमित कर सके। फिलहाल मामले में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों मामलों के प्रकाश में आने के बाद जिले की पुलिस व आला अधिकारियों ने इससे निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी है।